
नकली 500-500 रु0 (80,000 रु0 मूल्य) के नोट को बैंक में जमा करवाने के मामले में प्रकाश में आये 02 और गिरफ्तार
संतकबीरनगर

*थाना दुधारा पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 59/21 धारा 489(B) / 489(C) भा0द0वि0 में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगणों नाम पता 1- वजिहुद्दीन पुत्र अब्दुल हकीम निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर 2- अफरोज पुत्र महमूदुल हक निवासी गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अब्दुल हकीम पुत्र शब्बीर अहमद निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा दिनांक 25.02.2021 को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बाघनगर मे 500-500 मूल्य वर्ग के 160 नोटों ( 80,000रु0) को जमा करवाने के उद्देश्य से गया था, नोटों की गणना करते समय नकली होने के शक पर कैशियर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी नोटो को चेक करवाने हेतु एसबीआई ब्रान्च बस्ती भेजकर शार्टिंग मशीन से चेक करवाया गया, सभी 160 अदद नोट नकली निकले थे । जिसके उपरान्त वादी कैशियर एसबीआई ब्रान्च बाघनगर रविकान्त द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । विवेचना के दौरान प्रकाश में आये उक्त दोनो अभियुक्तगणों को आज दिनांक 27.02.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, हे0का0 कैलाश पाण्डेय, हे0का0 रामधन तिवारी