
प्रेस व पुलिस लिखे वाहनों की होगी सघन जांच : एसपी सिटी
गोरखपुर ब्यूरों। बिना नंबर प्लेट और गलत नंबर प्लेट लेकर घूमने वाले मोटरसाइकिल सवारों के खिलाफ बहुत सघन जांच की जायेगी यही नहीं दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। यह जानकारी एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ ने मिड़ीया को दी।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का मक़सद अपराधियों पर लगाम लगाना है ताकि छेड़खानी और स्नेचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।डॉ0 कौस्तुभ ने कहा कि गलत नंबर प्लेट और नंबर प्लेट की जगह अन्यत्र चीज जैसे प्रेस और पुलिस लिखने के कल्चर के कारण ही अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं। ऐसे अराजक तत्वों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।