
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 11.02.2021 थाने के सामने से अवैध खनन में सीज चोरी हुए ट्रकों को बरामद करते हुए 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक 11.02.2021 थाने के सामने से अवैध खनन में सीज चोरी हुए ट्रकों को बरामद करते हुए 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 02.01.2021 व 06.01.2021 को थाना बकेवर पर संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ओवरलोडिंग में संलिप्त ट्रक संख्या यूपी 75 एटी 6131, यूपी 83 बीटी 8734, यूपी 83 एटी 9088 को सीज कर थाना बकेवर परिसर में जगह न होने पर थाना बकेवर के सामने इटावा रोड पर खडा कर दिया गया था । जिन्हें दिनांक 11.02.2021 को उसके मालिक एवं चालक द्वारा चोरी से ट्रकों को भगा ले गये थे । उक्त ट्रकों की चोरी के सम्बन्ध में थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 66/2021 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
उक्त प्रकरण के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा संज्ञान लेते हुए ट्रक की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व थाना बकेवर से पुलिस टीम का गठन किया गया था ।
इसी दौरान दिनांक 14.02.2021 को पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि मु0अ0स0 66/2021 से संबंधित चोरी किए हुए ट्रक नेशनल हाइवे 19 स्थित पूनम ढाबे पर खड़े है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पूनम ढाबे पर पहुंचा गया तो पुलिस टीम को वहाॅ तीन ट्रक बिना नम्बर प्लेट के खड़े थे जिनकी पुलिस टीम द्वारा सघनता से जाॅच की गई तो पाया गया उक्त ट्रक थाना बकेवर से चोरी किये गये जिनके सम्बन्ध में थाना बकेवर पर अभियोग पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा ढाबे पर तलासी की गई तो पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक के मालिक व चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोग मोरम के ठेकेदार पिंकी यादव उर्फ कौशलेन्द्र के नाम की फन्टी लगाकर चलाते थे।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संम्बन्ध में मु0अ0सं0 66/2021 धारा 379 में धारा 411,420,120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- सतीशचन्द्र पुत्र श्री अमृतसिंह निवासी गढ़ी जालिम पोस्ट कुरसैना थाना जसवंतनगर इटावा।
- धर्मेंन्द्र कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम गोपालपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद।
बरामदगी-
- 03 ट्रक बिना नम्बर प्लेट( चोरी किये हुए )
पुलिस टीम- जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर मय टीम