
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा 02 अपहृताओं को सकुशल किया गया बरामद…
थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा 02 अपहृताओं को सकुशल बरामद किया गया…..

बरामदगी का संक्षिप्त विवरण-
प्रकरण-1- दिनांक 22.07.2020 को थाना ऊसराहार पर वादिया द्वारा पुष्पा देवी पत्नी स्व0 दयाकृष्ण निवासी कौआ थाना ऊसराहार द्वारा उसकी पुत्री पूजा को 02 लडकों के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिसके संबंध में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 196/20 धारा 363,366 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके संबंध थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यो को संकिलत कर उक्त अपहर्ता की बरामदगी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे जिसके क्रम में आज दिनांक 25.11.2020 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा अपहर्ता को कस्बा ऊसराहार से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण-2- दिनांक 14.03.2020 को थाना ऊसराहार पर वादी मुलायम सिंह पुत्र विश्राम सिंह निवासी पीसापुरा मौजा कुईता थाना ऊसराहार द्वारा उसकी पुत्री कु0 खुशबू को संजय उर्फ आदेश निवासी सरैया कुतई ऊसराहार के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में तहरीर दी गई थी जिसके संबंध में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 83/20 धारा 366 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके संबंध थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यो को संकिलत कर उक्त अपहर्ता की बरामदगी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे जिसके क्रम में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा अपहर्ता को कस्बा ऊसराहार से बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस टीम– उ0नि0 गगन गौड थानाध्यक्ष ऊसराहार मय टीम ।
सोशल मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इटावा