
इटावा
थाना लवेदी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पहाड़पुरा के तालाब में मिली युवती के शव के सबंधं में खुलासा….
दिनाकं 21.11.2020 को वादी संजय कुमार उर्फ रिंकू पाल पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम पहाडपुरा थाना लवेदी द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी बहन कु0 बेबी पुत्री राकेश कुमार सुबह शौच क्रिया के लिए गयी थी, जोकि घर वापस नही लौटी । परिजनो की तहरीर के आधार पर दिनाकं 21.11.2020 को थाना लवेदी पर गुमशुदगी दर्ज की गयी । जिसके सबंधं में थाना लवेदी पुलिस निरन्तर युवती की खोजबीन में प्रयासरत थी ।
इसी क्रम में आज दिनाकं 24.11.2020 को थाना लवेदी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम पहाडपुरा के तालाब में अज्ञात महिला का शव तैरता हुया दिख रहा है, सूचना के आधार पर तत्काल उच्चाधिकारियो एवं थाना लवेदी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया । उक्त शव की शिनाख्त वादी द्वारा कु0 बेबी पुत्री राकेश कुमार के रूप में की गयी । जिसे पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गयी । उक्त प्रकरण के सबंधं में परिजनो की तहरीर के आधार पर थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 110/20 धारा 364,302,201 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर उक्त युवती की मृत्यु पानी में डूबने के कारण दम घुटने से हुयी एवं थाना लवेदी पुलिस द्वारा सभी तथ्यो तथा साक्ष्यो को संकलित करते हुए उक्त प्रकरण के अनावरण हेतु पुलिस टीम निरन्तर प्रयासरत है ।
पीएम रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण :: डूबना।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित