
25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
*थाना दुधारा पुलिस द्वारा* 03 अभियुक्तगण नाम पता 1- कुसुम पत्नी महेन्द्र निवासी असरफपुर केवटहिया 2- राजेश पुत्र स्व0 राजमुन नोधन निवासी गरथौली 3- गोरखनाथ निषाद पुत्र स्व0 छविलाल निवासी पचपोखरी (बकुरहिया) थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 05-10-10 लीटर (कुल 25 ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर क्रमशः मु0अ0सं0 366/2020, 369/2020 व 370/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।