
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
•थाना मेंहादवल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 08 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 1488 द्वारा मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त*– पीआरवी 1488 को थाना महुली क्षेत्रांतर्गत छितही से इवेन्ट संख्या 12060 से कालर ने मारपीट/विवाद के संबंध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 19 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना महुली के सुपुर्द किया गया तथा वादी को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना महुली जाने को बताया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
*पीआरवी स्टाफ* –मु0 आरक्षी विनोद कुमार ओझा, आरक्षी उमेश कुमार गौतम, हो0चा0 बन्धु प्रसाद ।