
सॉलेहपुर गाँव में गंदगी का अम्बार सफाई कर्मी नदारद


संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
यह मामिला है सेमरियावां ब्लाक के सॉलेहपुर ग्राम पंचायत का जहाँ नाली से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
ग्राम पंचायत के निवासी सैय्यद ए, एच, आबिदी ने बताया कि सॉलेहपुर पुरानी बाजार तालाब के पास बहुत जियादा गंदगी है।
श्री आबिदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लग भग चार महीनों से गाँव में सफाई कर्मी नहीं आये हैं और ना कोई सफाई कार्य हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमन्त्री के स्वक्ष भारत मिशन की कोई परवाह किये बिना लगातार चार महीनों से सफाई कर्मी गाँव से नदारद हैं।
और गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ रहा है।
एवं तमाम तरह की बीमारियों का भी खतरा है।