
आंचल, चन्दन कैप्टन और साक्षी, कार्तिकेय सूर्या के उपकैप्टन निर्वाचित
– सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी में दो चरणों में हुई मतगणना के बाद घोषित हुए परिणाम
– छठवीं से 12 वीं कक्षा के 2807 छात्र छात्राओं ने किया था मतदान, रही कड़ी टक्कर
संतकबीरनगर 03 अगस्त 2019
जितेन्द्र चौधरी
सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, खलीलाबाद में स्कूल कैप्टन और वाइस कैप्टन के लिए हुए चुनाव का परिणाम दो चक्रो में हुई मतगणना के बाद घोषित कर दिया गया। इस चुनाव में आंचल पाण्डेय और चन्दन उपाध्याय स्कूल कैप्टन चुने गए। जबकि साक्षी त्रिपाठी व कार्तिकेय सिंह उप कैप्टन निर्वाचित घोषित किए गए।
सूर्या एकेडमी में कैप्टन व वाइस कैप्टन के लिए शुक्रवार को चुनाव हुए थे। इस चुनाव में छठवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के कुल 2807 छात्र छात्राओं ने पूरी लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के बीच मतदान किया था। इस चुनाव की मतगणना दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रत्याशियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। अन्तत: स्कूल कैप्टन ब्वायज में चन्दन उपाध्याय ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी वार्षिकेय पर 254 मतों से विजय पाई। वहीं स्कूल कैप्टन गर्ल्स में आंचल पाण्डेय ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी प्रीति चौरसिया को 222 मतों से पराजित किया । वाइस कैप्टन ब्यायज की मतगणना में कार्तिकेय सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वद्वी आशुतोष उपाध्याय को 161 मतों पराजित किया। वहीं वाइस कैप्टन गर्ल्स में साक्षी त्रिपाठी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वन्दी सूफिया खान को 416 मतों से शिकस्त दी। निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी तथा प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व उप चुनाव अधिकारी उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने अपने सहयोगी चुनाव अधिकारियों अजय शुक्ला, पवन मिश्रा, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी, नाजिया खातून, खुर्शीद फातिमा, तपस्या रानी सिंह व अन्य सहयोगियों के साथ पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव प्रक्रिया का पालन करते हुए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतदान प्रक्रिया व मतगणना कार्य को सम्पन्न कराया।
प्रबन्ध तन्त्र ने विजयी प्रत्याशियों को खिलाई मिठाइयां
सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने शनिवार को विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं तथा माल्यार्पण करके उन्हें मिठाइयां खिलाई। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं को लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए ही चुनाव कराया गया। जो विजेता हुए हैं वे अपने पद और दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से तथा बिना किसी भेदभाव के करेंगे। यही हमारी कामना है । प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की। अपनी तरफ वोटों को मोड़ने का प्रयास किया। लेकिन चुनाव में जीतना एक को ही था। जो पराजित हुए वे भी अपना आत्मविश्वास बनाए रखें। उन्हें निराश होने की कोई जरुरत नहीं है।