
संतकबीरनगर
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 07 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1485 द्वारा दुर्घटना में घायल 02 व्यक्तियों को पहुँचाया गया अस्पताल– पीआरवी 1485 को थाना को0 खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत इवेन्ट संख्या 09569 से कालर मार्ग दुर्घटना में दो व्यक्तियों के घायल होने के सम्बन्ध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 02 मिनट में घटना स्थल पर पहुंकर दुर्घटना में घायल व्यक्तिय़ों को पीआरवी वाहन से अस्पताल पहुँचाया गया तथा दुर्घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी , जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ –मु0आरक्षी विजय प्रताप सिंह, आरक्षी राजभान यादव, मु0आ0 विजय प्रताप यादव ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 21 वाहनो से 19500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 27-10-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 21 वाहनो से 19500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।