
सीएचसी हैसर में गन्दगी देख सीएमओ ने लगाई फटकार
– रात में सीएमओ ने हैसर व नाथनगर के अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
– हैसर के मिनी पीआईसीयू की भी व्यवस्था देखी, निरोधात्मक कार्यों का अवलोकन
संतकबीरनगर। 1 अगस्त 2019
जितेन्द्र चौधरी
सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह ने बुधवार की रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैसर तथा नाथनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हैसर सीएचसी में गन्दगी देख उन्होने कहा कि सीएचसी में अगर इस तरह से गन्दगी दुबारा मिली तो सम्बन्धित फार्मासिस्ट को दण्डित किया जाएगा।
सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह बुधवार की रात में 9.45 बजे अचानक ही सर्विलांस अधिकारी आईडीएसवी डॉ ए के सिन्हा के साथ सीएचसी हैसर पहुंच गए। इमरजेन्सी कक्ष में डॉ सुनील कुमार तथा फार्मासिस्ट राजकिशोर उपस्थित थे। वार्ड में मरीज की चिकित्सा की जा रही थी, परन्तु वहां पर गन्दगी व्याप्त थी। पूर्व के निरीक्षण में भी गन्दगी देखकर हिदायत दी गई थी, लेकिन कोई सुधार प्रतीत नहीं हो रहा था। इस पर सीएमओ ने चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण में अगर इस तरह की व्यवस्था मिलती है तो फार्मासिस्ट को दण्डित किया जाएगा। इसके बाद वे वहां पर बने मिनी पीआईसीयू में गए। वहां पर मानीटर संचलित कराकर उपकरणों की क्रियाशीलता का आंकलन किया तथा वार्ड की प्रत्येक आठ घण्टे बाद हाइपोसाल्यूशन से मापिंग के निर्देश दिए। उन्होने संचारी रोगों की औषधियां और निरोधात्मक कार्यों का अवलोकन किया, तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि 11.15 बजे वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथनगर पहुंचे। वहां पर डॉ टी एन गुप्ता तथा फार्मासिस्ट ओमप्रकाश उपस्थित थे। इमरजेन्सी में सफाई व्यवस्था ठीक थी। वहां पर डाक्टर ड्यूटी रूम बनाने के निर्देश दिए गए। र्इटीसी कक्ष में श्रीमती अलका उपस्थित मिलीं। इस दौरान आवश्यक दवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन कोई ज्वर का मरीज भर्ती नहीं था। इसके बाद उन्होने डिलिवरी रुम का निरीक्षण किया। वहां पर पता चला कि दो डिलिवरी हुई है और जच्चा बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। प्रसव की गई महिलाओं ने बताया कि उन्हें अस्पताल के द्वारा भोजन दिया गया है। वार्ड में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
‘‘ औचक निरीक्षण निरन्तर चलते रहेंगे। सभी चिकित्सालय अपनी व्यवस्था को बेहतर बना लें। अगर कहीं भी कोई दुर्व्यवस्था मिलती है तो जिम्मेदार लोगों के उपर कार्यवाही की जाएगी। ’’
डॉ हरगोविन्द सिंह
सीएमओ, संतकबीरनगर