
एनीमिया से बचने के लिए किशोरियों को हर सप्ताह खिलाएं एक आयरन की गोली
– खलीलाबाद में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
– राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम
संतकबीरनगर। 1 अगस्त 2019
जितेन्द्र चौधरी

डॉ आनन्द यादव ने कहा कि किशोर व किशोरियों में पोषण एवं संतुलित आहार की कमी से शरीर में खून की कमी हो जाती है। खून की कमी से होने वाले एनीमिया से बचाव के लिए आयरन फोलिक एसिड टैबलेट हर सप्ताह खाने के लिए सरकार उपलब्ध करा रही है। सप्ताह में एक दिन खाना खाने के बाद एक टैबलेट आयरन की गोली खाने से शरीर में आयरन तत्व की कमी नहीं रहती है।
यह बातें उन्होने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरियों में निशुल्क साप्ताहिक आयरन टैबलेट वितरण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कहीं। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक दीनदयाल वर्मा के निर्देशन तथा ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक अभय त्रिपाठी की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षक बीसीपीएम महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि शरीर को आवश्यक पोषण मिलने के लिए भोजन में हरी साग सब्जियां, अंकुरित अनाज, गुड़ आदि का सेवन सेअनीमिया से बचा जा सकता है। प्रति सप्ताह एक आयरन टेबलेट स्कूल न जाने वाली किशोरियों को आंगनबाड़ी सेंटर पर खिलाना है, और इसकी सूचना विफ्स रजिस्टर में भरकर इसकी रिपोर्ट सीडीपीओ के माध्यम से स्वस्थ्य विभाग को भेजना है। इससे सरकार को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों को आरकेएसके समन्वयक दीन दयाल वर्मा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।