
34 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 10-10-09 लीटर ( कुल 29 ली0) अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्तगण नाम पता 1- मुनीराम चौहान पुत्र रामअवध निवासी बन्नी 2- अतीक अहमद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी उसराशहीद थाना दुधारा 3- विवेक कुमार पुत्र श्रीराम निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर क्रमशः मु0अ0सं0 270 / 2020, 271/20, 272/20 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त नाम पता रमेश पुत्र बाबूलाल निवासी सुअरहा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 253 / 2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।