
पीआरवी 1484 ने महिला के साथ अभद्रता को लेकर हो रहे विवाद को कराया शान्त
संतकबीरनगर – पीआरवी 1484 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत संठी से इवेन्ट संख्या 05840 से किसी महिला के साथ छेड़खानी / अभद्रता होने के सम्बन्ध सूचना दिया । सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर छेड़खानी को लेकर हो रहे विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा के सुपुर्द किया गया । पीआवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराकर एक बडी घटना के घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 जगदीश शरण, आ0चा0 राजीव सोनकर ।