
आजादी के बाद से नहीं था रास्ता ग्रामीण कीचड़ भरे संकीर्ण रास्ते से आने जाने को थे मजबूर।
प्रदीप सिंह सिसोदिया

संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं यूथ आईकॉन विजेता प्रदीप सिंह सिसोदिया के प्रयास और उप जिला अधिकारी खलीलाबाद को नोटिस देकर एवं ग्रामसभा लहुरा देवा उर्फ जगदीशपुर मौके पर 11/09/2020 को एक माह पूर्व धरने देने की चेतावनी दी गयी थी जिसको प्रशासन द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए रास्ते की पैमाइश की गयी और समस्या समाधान किया गया ।
श्री प्रदीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि 313 विधान सभा खलीलाबाद के अंतर्गत ग्राम लहुरा देवा का मामला है जहाँ ब्राह्मण यादव एवं हरिजन बस्ती में आने जाने का कोई रास्ता ही नहीं था।
श्री सिसोदिया ने आगे कहा कि रास्ता नकाले जाने पर हम प्रशासन को धन्यवाद देते हैं और 11/09/2020 के धरने को स्थगित करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य जनहित में कोई भी काम हो हम शासन प्रशासन से हमेशा लड़ाई लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे।