


संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
यदि टूटी सड़कों का पुनः निर्माण या मरम्मत एवं जल जमाव की समस्या पर जिले गांवों एवं नगर पालिका में काम नहीं शुरू हुआ तो पहले आंदोलन फिर करूंगा आत्मधाह। प्रदीप सिंह सिसोदिया
समाजवादी पार्टी के के जिला उपाध्यक्ष एवं समाज सेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को देकर जिले की सभी टूटी एवं गड्ढे में तबदील सड़कों और जल जमावा की समस्या से जनहित में निजात दिलाने की मांग की है।
श्री प्रदीप सिसोदिया ने कहा अखिलेश यादव जी की सरकार में जनहित के जितने भी काम हुए थे वर्तमान सरकार अभी तक उसका उदघाटन अभी तक उसका उदघाटन ही कर रही है। और तो और अखिलेश सरकार में जितने भी जनहित में विकास के काम हुए थे साढे तीन साल वर्तमान की भाजपा सरकार के बीत गये मगर उस पर कोई काम नहीं हुआ।
श्री सिसोदिया ने अपने संबोधित ज्ञापन में कहा कि जिले में अधिकांश सड़कें जो गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती हैं टूट कर गड्डों में तबदील हो गयीं हैं।
वहीं लग भग नगर पालिका और नगर पंचायतों की भी यही दुर्दशा है।
श्री प्रदीप सिसोदिया ने राज्यपाल महोदय से मांग की है कि कुंभकर्णी नींद में सोई सरकार को एवं उससे संबंधित अधिकारियों को आदेशित करें ताकि जनहित में संत कबीर नगर की सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत का काम हो सके।यदि इसे गंभीरता से लेकर इस पर काम नहीं शुरू हुआ तो 23 /09/2020 दिन बुधवार कबीर निर्वाण स्थली मगहर पर एक दिवसीय शांति अनशन पर बैठुंगा।काम होने तक हमारा संघर्ष चरण बद्ध तरीके से जारी रहेगा।श्री प्रदीप सिसोदिया ने आगे कहा कि इसके बाद भी जनहित में यह काम नहीं हुआ तो मैं आत्मदाह कर लुंगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
प्रदीप सिंह सिसोदिया का मनोबल बढाने ज्ञापनपत्र देने गये समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष यादव एवं नगर अध्यक्ष खलीलाबाद समाजवादी पार्टी परवेज अहमद भी मौजूद रहे श्री संतोष यादव ने कहा कि आजादी के बाद से इतनी निकम्मी और भर्षठ सरकार कभी तक नहीं आई थी
इन्होने लग भग साढे तीन सालों में जनहित का कोई काम ही नहीं किया।
वहीं श्री नगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने नगर पालिका की समस्या को उठाते हुए जल जमाव से प्रभावित सड़कों एवं नगर की गंदगी पर विचार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मीट मंडी रोड मड़या उसका तितव्वां एवं नयी नगर पालिका घोषित छोटी सरौली का हवाला देते हुए वर्तमान सरकार और नगर पालिका प्रशासन एवं मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर खूब हमला आवर हुये।
उन्होंने ने कहा कि इस निकम्मी भाजपा सरकार में जो भी जनहित का काम है उस पर सरकार और उसके कर्ता धर्ता पूरी तरह नाकाम और मौन हैं।
ज्ञापन देने पहुंचे जिला अधिकारी कार्यालय पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव रविन्द्र यादव पूर्व जिला सचिव इमरान खान डा सैय्यद नौशाद अहमद मोबीन खान चन्द्रकेश चौरसिया एखलाक अहमद अंसारी परमवीर पासवान सौरभ सिंह आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित