
उत्तर प्रदेश में जंगलराज और STF(स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स) की चल रही है सरकार- नीलम यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश

संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
हर व्यक्ति के हक़ की लड़ाई लड़ेगी आम आदमी पार्टी- अखिलेश पति त्रिपाठी (विधायक, मॉडल टाउन)
संत कबीर नगर- आज दिनाँक 27/08/2020, दिन वृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी की महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष व मॉडल टाउन विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक विशेष वर्ग(STF- स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स) की सरकार चल रही है। दलितों-ब्राह्मणों सहित प्रदेश की 94% जनता का शोषण हो रहा है। पूरा प्रदेश भय के वातावरण में जीवंत हो उठा है, लूट, हत्या, बलात्कार तथा कोरोना के मामले में उत्तर प्रदेश आज पहले स्थान पर बना हुआ है।
महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि आज माननीय राज्य सभा सांसद व प्रदेश प्रभारी द्वारा कहा गया व्यक्तव्य अक्षरशः सत्य हो रहा है, सत्ता पक्ष के गोरखपुर सदर से विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल का ये बयान जनता के आरोपों की पुष्टि करता है सुनिये सत्ता पक्ष का एक विधायक कितना बेबस है कि एक बनिया परिवार की बेटी की मदद नही कर पा रहा है और खुलेआम कह रहा है कि “उत्तर प्रदेश में ठाकुरों का राज चल रहा है” अपराधी, अपराधी होता है उसकी कोई जाति नही होती लेकिन योगी राज में अपराधी की जाति देख कर कार्यवाही की जा रही है आम आदमी पार्टी ने STF को “स्पेशल ठाकुर फ़ोर्स” कहा था जिस पर योगी जी बौखला गये थे लेकिन अब तो उनके इलाक़े से BJP विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल जी स्वयं यू पी की पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि वो “ठाकुरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नही करती” उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे है कि UP में ब्राह्मण, बनिया, दलित, पिछड़ा सहित तमाम जातियों के साथ अन्याय हो रहा है उनके साथ हत्त्या लूट डकैती अपरहण बलात्कार की घटनायें हो रहीं हैं और उन्हें न्याय नही मिल रहा है अब वो सच भाजपा विधायक के मुँह से सामने आया है। भाजपा के विधायकों और कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है, उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नही है। महासचिव आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज एक बार फिर यह साबित हो गया कि योगी सरकार जातिवादी सरकार है योगी जी ठाकुरों के नेता हैं उनके लिये काम करें लेकिन 94% जनता के साथ अन्याय न करें उसकी उपेक्षा न करें। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं यह उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी को प्रदर्शित करता है, इसीलिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर उत्तर प्रदेश के 65000 गांव में घर-घर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।
प्रदेश यूथ सचिव सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं के हक की लड़ाई आम आदमी पार्टी संसद से सड़क तक लड़ेगी। सड़को की हालत बद से बदतर हो चुकी है, आम आदमी पार्टी, संत कबीर नगर जल्द ही बखिरा-मेंहदावल जर्जर सड़क के लिए आंदोलन करेगी।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित