
इटावा पुलिस द्वारा स्नैचर गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में स्नैचिंग करने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए लूट की घटना का सफल अनावरण किया गया।
संक्षिप्त विवरण-
कल दिनांक 26.08.2020 को वादिनी श्रीमती सुद्या पत्नी राजेश कुमार द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि रामलीला रोड हिन्दू हाॅस्टल के पास मोटर साइकिल यूपी 75 वाई 5199 अज्ञात बदमाशों द्वारा तेजी से मोटर साइकिल चलाकर कान के कुण्डल स्नैच करके भाग गये थे। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 463/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यम से साक्ष्य संकलित किये गये तथा मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त लूटें हुए कान के कुण्डल बेचने के लिये जा रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा धेराबन्दी करके 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से अवैध नशीला तथा 1.59 ग्राम पीली धातु बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
- प्रदीप यादव पुत्र शिवकुमार नि0 ग्राम कुरसैना थाना जसवन्तनगर।
- पारस तोमर पुत्र ज्ञान सिंह नि0 वासीनगर कुम्हावर थाना सैफई जनपद इटावा।
बरामदगी-
- 02 दाने पीली धातु 01.59 ग्राम
- 125 ग्राम अवैध नशीला पाउडर
- 700रू0 नगद।
पंजीकृत अभियोग-
- मु0अ0सं0 463/20 धारा 392,411 भादवि थाना कोतवाली।
- मु0अ0सं0 467/20 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम पारस तोमर।
पुलिस टीम- बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 चिन्तन कौशिक मय टीम।