
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन परतूर, जालना महाराष्ट्र का तहसील अध्यक्ष मुश्ताक शेख को मनोनीत किया गया।


जालना, महाराष्ट्र
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सतीश मधुकरराव महामुनी की सहमति पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जालना जिला अध्यक्ष असलम कुरैशी ने पत्रकार, कालदंड मराठी दैनिक के आष्टी के पत्रकार मुश्ताक शेख को महाराष्ट्र के जालना जिले की परतूर तहसील अध्यक्ष पर पर मनोनीत किया और आशा व्यक्त की है कि श्री मुश्ताक शेख इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन में ग्रामीण से लेकर शहर के पत्रकारों को संगठन से जोड़ कर मजबूत करने का कार्य करेंगे एवं पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर सदैव तत्पर रहेंगे।
श्री मुश्ताक शेख के परतूर तहसील अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर सय्यद वाजेद (जगमित्र), सय्यद अकबर (दिव्यमराठी), नजीर कुरैशी (लोकमत), उत्तम जाधव (लोकमत), राहुल आवटे (झी 24 न्यूज लाईव्ह), पांडुरंग शेळके (गाव माझा), राहुल मुजमुले (सकाल), संजय मांडवे (लोकमत), शेख शकील (पृष्ठभूमि), अश्फाक पटेल (कासिद-ए-वक्त), जनार्धन जाधव (झी 24 न्यूज लाईव्ह) आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित