
दुराचार के आरोपितों को न पकड़ने से नाराज़ महिलाओं का थाने पर धरना प्रदर्शन




रिपोर्ट : कुरैश अहमद सिद्दीकी
-महिलाओं ने कहा कि या तो हमें जेल भेजो या दुराचारियों को पकड़ो
-प्रयागराज पुलिस बेलगाम, आईजी-एडीजी की भी नहीं सुनती
प्रयागराज , 24 अगस्त : प्रयागराज में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस की लापरवाही की चर्चा राजधानी लखनऊ तक है।
अपराधियों से पुलिस की मिलीभगत का आलम यह है कि प्रयागराज जिले के पुलिस अफसर आईजी और एडीजी तक के आदेश निर्देश नहीं मानते। उसी का नतीजा यह है कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोमवार को सिविल लाइन्स थाने के सामने जमकर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। महिला अधिकार संगठन के बैनर तले एकत्र महिलाओं ने पुलिस पर सरेआम आरोप लगाया कि वह एक किशोरी से दुुुराचार करने वाले आरोपितो को इसलिए बचा रही है कि वह पैसे वाले और दबंग हैं।
गौरतलब है कि एक किशोरी से सामूहिक दुराचार करने वालों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एफ.आई.आर नंबर 0258 गत 3 जुलाई को दर्ज की गई थी। थाने से लेकर आईजी एडीजी तक फरियाद की गई लेकिन आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की गई। वह किशोरी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। डेढ़ महीने तक चक्कर काटते हुए जब पीड़िता की नहीं सुनी गई तो महिलाओं ने पीड़िता के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में श्रीमती मंजू पाठक अध्यक्ष महिला अधिकार संगठन के नेतृत्व में सिविल लाइन्स थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया और कहा कि वह तब तक यहां से नहीं हटेंगी जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे। महिलाओं ने कहा कि या तो आरोपितों को जेल भेजा जाए या हमें।
फिर महिलाओं ने इंस्पेक्टर के आश्वासन पर तब धरना प्रदर्शन खत्म किया जब उन्होंने कहा कि वह यथाशीघ्र गिरफ्तारी करेंगे।
धरना प्रदर्शन में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्रीमती सुभाष राठी, नसीम अहमद सिद्दीकी, मनीषा शुक्ला, सानू जौहर, शिल्पा सिंह, सुषमा पाल, अनिता राज, समानता कश्यप, मनोरमा पाल, अर्चना, नीलू, मंजूषा पाल, रीता मौर्य, शोभा, गुड्डी, सविता, मीनू पांडे, राधा, अंजू, सुजाता, आयशा बेगम, फरीदा बेगम, अन्नू बेगम, दुर्गा देवी आदि सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं l
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित