
घर में घुसकर छेड़खानी करने व जानमाल की धमकी देने के मामले मे 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार
संतकबीरनगर
थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 215 / 2020 धारा 354(क) / 352 / 506 भादवि मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता 1- आकाश चौहान पुत्र रामअनुज 2- सलमान पुत्र मो0 वकील 3- इब्राहिम खान पुत्र मो0 मुस्कीम 4- शैलेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासीगण सिसईमाफी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 13.08.2020 को वादी के लड़के का जन्मदिवस मनाते समय घर में घुसकर उपस्थित महिलाओं से छेडखानी की गयी थी व जानमाल की धमकी दी गयी थी जिसके उपरान्त वादी द्वारा दिनांक 16.08.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमे आज दिनांक 17.08.2020 थाना दुधारा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।










