
जुआ खेलते 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 470 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद
संतकबीरनगर
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – अब्दुल फहद पुत्र गरीबुल्लाह 2 – सलाउद्दीन पुत्र जब्बाद अंसारी 3- योगेन्द्र पुत्र नरेश 4- मनौव्वर उर्फ सनौव्वर पुत्र नसीब निवासीगण नई बाजार थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को 250 रुपये मालफड़, 220 रुपये जामातलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 210/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।









