
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर चोलखरी मे सपाईयों का लगा जमावड़ा, हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भरी हुंकार

संतकबीरनगर । कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पार्टी का एक डेलीगेशन बुधवार को चोलखरी गांव पहुंचा। पार्टी नेताओं ने पीड़ित दलित परिवार के साथ हुई घटना को जघन्य बताते हुए दुख की इस घड़ी मे परिवार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। पार्टी नेताओं ने घटना के आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खान के नेतृत्व मे वरिष्ठ नेता एवं मेहदावल विधान सभा के पार्टी प्रभारी केडी यादव, पूर्व सांसद सुरेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव राजमन यादव, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान सहित तमाम नेता चोलखरी स्थित ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के घर पहुंचे। पार्टी नेताओं ने घटना को जघन्य बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग किया। नेताओं ने परिजनों से घटना का जायजा लिया। जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि पीडित परिवार समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जुड़ा हुआ है। समूची पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खडी है। वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि मृतक मासूम बंटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख आरोपियों की क्रूरता का आभास होता है। जिस तरह मासूम के शरीर पर नौ गंभीर चोटें आई हैं उससे आरोपियों की दरिन्दगी स्पष्ट नजर आती है। श्री यादव ने कहा कि ऐसे अपराधिक कृत्य को अंजाम देने वालों की न तो कोई जाति होती है और न ही धर्म है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री यादव ने स्पष्ट किया कि पार्टी समाजवाद की विचारधारा मे भरोसा रखती है। जब भी कोई किसी के साथ अत्याचार करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ पार्टी संघर्ष करेगी। उन्होंने लोगों से अन्याय और अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील किया। श्री यादव ने दुख की इस घड़ी मे परिवार को ढांढस बंधाया। सपा नेताओं को दुख की इस घड़ी मे अपने बीच पाकर परिजनों की आंखें छलक उठीं। मृतक के चाचा व बघौली ब्लाक के पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि राम अशीष ने कहा कि उनका परिवार 12 बर्षों से समाजवादी पार्टी से जुडा है। गांव मे रहने वाले अधिकांश यादव परिवारों के सहयोग की बदौलत ही उनका परिवार तीसरी बार ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी जब भी उनके परिवार को परेशान करने की कोशिश करते तो पूरा गांव प्रधान के परिवार के साथ खडा रहा है। मौके पर मौजूद गांव के दलित और यादव परिवार के लोगों ने एक सुर मे इस घटना को निन्दनीय बताते हुए कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, पार्टी नेता अवधेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवनाथ यादव, ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव, ग्राम प्रधान संजय यादव, राहुल यादव बादल, विनोद यादव, बब्लू भंडारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।