
संतकबीरनगर/ सेमरियावां
कुरैश अहमद सिद्दीकी

➡️बृहस्पतिवार को ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के जनता दरबार मे पहुंची जानकी देवी दुलारी बिमलावती आशा आदि महिलाओं ने सफियाबाद के मुख्य मार्ग पर प्रवेशद्वार बनवाने के लिए ब्लाक प्रमुख को सौंपा पत्र
➡️तो वहीं छंगुरिया बगुलिया और बैरीहवा के लोगों ने भी ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद से अपने गांव के मुख्य मार्ग पर प्रवेशद्वार का निर्माण करवाने के लिए दीया पत्र
➡️ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद द्वारा लगातार बारिश की परवाह किए बिना ब्लॉक के सौन्दर्यीकरण के साथ साथ ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार का कार्य कराया जा रहा है
➡️ ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद द्वारा जनता की समस्या को सुनने के लिए लगभग 2 महीने से ब्लॉक मुख्यालय पर 10: बजे सुबह से लेकर शाम 5:00 बजे तक जनता दरबार लगाया जा रहा है
➡️ब्लाक प्रमुख का कहना है कि जनता दरबार में आने वाले सभी फरियादियों के समस्या का निदान किया जाएगा
➡️ इस वक्त जनपद का सबसे चर्चित ब्लॉक सेमरियावां ब्लाक है क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद के लोग भी ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के द्वारा कराए गए कामों का सोशल मीडिया के माध्यम से सराहना कर रहे है
➡️ जनता दरबार में आए हुए लोगों का ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद ने स्वागत करते हुए जल्द ही उनके गांव के मुख्य मार्ग पर प्रवेशद्वार बनाने के लिए दिया आश्वासन
➡️ इस वक्त क्षेत्र की जनता के जुवान पर ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद का ही नाम है
➡️ इस वक्त न्यूज़ अखबार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख सेमरियावां ही है
➡️ ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद के द्वारा कराए जा रहे कामों की चर्चा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है
➡️ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद का सपना है कि सेमरियावां ब्लाक जल्द ही आदर्श ब्लॉक बने
➡️ जनता दरबार में आए फरियादी महेंद्र कपूर दिलीप कुमार चंद्र कुमार प्रदीप कुमार पदुम कुमार रंगीलाल जानकी देवी दुलारी विमलावती आशा ने ब्लाक प्रमुख मुमताज अहमद की जमकर सराहना की।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित