
महिला अधिकार संगठन के तत्वाधान में कोरोना के पिछले 66 दिनों के दौरान गरीब बेरोजगार मजदूरों ,अन्य भूखे प्यासे लोगो को खाना पीना ,दवाई आदि बाटने में अत्यंत परिश्रम से कार्य करने वाले लोगो और सवेम सेवी संस्थानों को समनित किया गया।


प्रयागराज:-रिपोर्ट:कुरैश अहमद सिद्दीकी
कार्यक्रम में सोशल distancing बनाए रखने का पूरा ख्याल रखा गए और सीमित लोग ही उपस्थिति रहे।कार्यक्रम में पूर्व आयुक्त और संस्था के संरक्षक आर एस वर्मा, ने मंजू पाठक अध्यक्ष महिला अधिकार संगठन की भुरी भुरी प्रशंसा की और कहा की उन्होंने अपनी संस्था के माध्यम से तो कोरोना संकट में तो लोगो की भर पूर मदद की ही है साथ ही अन्य लोगो/संस्थाओं जिन्होंने इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए है उन्हें भी सम्मानित कराया जा रहा है।
पुरस्कृत होने वालो में श्रीनाथ,अनुराधा,निशा शुक्ला,मनीषा,मनीषा अग्रहरि,रीता मौर्य,अनीता राज, आदि अनेक महिलाएं और पुरुष रहे। इन सबने लोक डाउन में अब तक लगातार रात दिन मेहनत कर जिले के कोने कोने में ढूंढ ढूंढ कर गरीब बेरोजगार भूखे लोगो को और बाहर से अा रहे मजदूरों को खाना पानी,दवा ,राशन आदि बाटे।इन्होंने एक और लोगो का सहयोग लिया और दूसरी और मदद पहुंचाई।कुछ संस्थाओं जैसे इलाहाबाद हेल्प ग्रुप जिसे अनुराधा राइज फाउंडेशन मुख्य रूप से चला रही है उसके सदस्यो ने किसको किस मोहल्ले में राशन बाटा और किसने क्या सहयोग दिया उसे भी बाकायदा दैनिक रूप से सोशल मीडिया पर डाला और पूरी पारदर्शिता बरती।बड़ी संख्या में मदद की।इन सब का कार्य उत्कृष्ट कोटि का रहा।मंजू पाठक समेत सभी की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही, मा उच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री राठी जी ने अपने अध्यक्षिय संबोधन में सभी सम्मानित हुए लोगो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और यह भी कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है।अत: सबको सोशल distancing, मस्क पहने,थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से 20सेकंड तक हाथ धोए,गर्म पानी पिए और उससे गर्गिल करे,इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाए,बहुत अनिवार्य हो तभी घर से बाहर निकले।इन सब का पालन भी कराए और खुद भी पालन करे।
आज मा राठी मैडम को महिला अधिकार संगठन का संरक्षक भी बनाया गया।
कार्यक्रम में छोटी किन्नर,अपनी सहयोगियों सहित कुछ गणमान्य महिला,पुरुष भी उपस्थित रहे।