
एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी करने वाली फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में 25 जगहों पर ‘पढ़ाने’ वाली और 13 महीनों के दौरान एक करोड़ रुपये सैलरी लेने की आरोपी महिला टीचर अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कासगंज जिले के थाना सोरों कोतवाली के इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का कहना है कि अनामिका शुक्ला पर एक साथ 25 जिलों में फर्जी अभिलेखों से धोखाधड़ी कर नौकरी करने और वेतन लेने का आरोप है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज समेत 25 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में फर्जी तौर पर शिक्षिका के रूप में नौकरी करने वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला को शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ बागपत जिले में फर्जी नौकरी करने का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके यहां पकड़े जाने के बाद बीएसए कासगंज की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर कोतवाली में दी गई है।
बीएसए के मुताबिक कायमगंज निवासी अनामिका शुक्ला कासगंज जिले के फरीदपुर स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में शिक्षिका पद पर नौकरी कर रही है। इसके बारे में शासन से सूचना मांगी गई थी। जिले में कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में जांच की गई तो पता चला कि अनामिका शुक्ला फरीदपुर विद्यालय में भी तैनात हैं। इसकी रिपोर्ट तत्काल शासन को भेजी गई। इसी बीच शनिवार को अनामिका शुक्ला बीएसए कार्यालय पहुंची थी, जैसी इसकी जानकारी मिली। बीएसए ने पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद कोतवाली पुलिस महिला कॉन्स्टेबल को लेकर गई और उसे हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई।
इस मामले में बीएसए अंजली अग्रवाल की ओर से पुलिस में अनामिका शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी गई है। पुलिस उसके प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी है। बीएसए का कहना है कि अनामिका शुक्ला के बारे में पता चला है कि वह प्रदेश में 25 कस्तूरबा विद्यालयों में फर्जी तौर पर तैनाती पाकर नौकरी कर रही है, जिसे लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है।
एक करोड़ रुपये कमाने का आरोप
बता दें कि मैनपुरी की अनामिका शुक्ला की पोस्टिंग प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अलीगढ़, सहारनपुर, बागपत सहित अन्य जिलों के KGBV स्कूलों में पाई गई है। इन स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होती है और हर महीने 30 हजार रुपये की तनख्वाह रहती है। 13 महीनों के दौरान टीचर पर कथित तौर पर एक करोड़ रुपये कमाने का आरोप लगा है। टीचर्स का डेटाबेस तैयार करते वक्त यह गड़बड़झाला सामने आया है।
रिपोर्ट::राहिल खान