
एसपी व डीएम ने किया नवीन मंडी का औचक निरीक्षण

संतकबीरनगर-(आलमगीर) जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एसपी बृजेश सिंह ने लॉकडाउन के बीच मंडी समिति में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक वस्तु के अंतर्गत आने वाले विभिन्न सामानों के रेट का सत्यापन किया। प्याज, आलू, हरी मिर्च समेत अन्य जरूरी वस्तुओं को लेकर जाने वाली गाड़ियों को भी चेक किया। विपणन व खाद्य विभाग के अधिकारियों से व्यवस्था के बारे में जरूरी जानकारी ली। कहा कि मंडी की व्यवस्था सुचारु चले। कहीं भी जमाखोरी या मुनाफाखोरी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ऐसी शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को किया आश्वस्त,नहीं होगी कोई दिक्कत