
शार्ट सर्किट से करीब 20 एकड़ गेंहू की फसल जल कर खाक !
गोरखपुर व्यूरों ;- गीडा थाना क्षेत्र के बनौडा सीवान में विद्युत तार से निकली चिंगारी से करीब दर्जनो किसानों के गेहूं की फसल जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया । वही समय से सूचना पाने पर भी दमकल देर से पहुचा। बताते चले कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बनौडा सीवान के पास से खेतों के रास्ते पावर ग्रिड का लाईन गया हुआ है तथा दो लाइनों की क्रासिग के पास गिरी चिनगारी गेहूं के खेत मे गिर गयी और धू-धू कर गेहूं की फसल जलने लगी। आग की लपट देखकर ग्रामीण दौड़े और अपने अपने प्रयास से आग बुझाने लगे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका गेंहू के खेत मे आग लगने की सूचना फायरबिग्रेड को दी गई ।