
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुवारी कन्याओं का आज होगा भोज!

गोरखपुर व्यूरों। गोरखनाथ मंदिर में आज रामनवमी के अवसर पर परंपरागत रूप से कुमारी कन्या पूजन तथा भोज अपराहन 12 बजे होगा तथा इसके पूर्व प्रातः 9 बजे से यज्ञशाला में हवन कार्यक्रम भी होगा। इस दौरान कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंस तथा अन्य बचाव के उपाय भी किए जाएंगे। उक्त जानकारी गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ जी ने दी । उन्होंने बताया कि 25 मार्च 2020 से नवरात्र के प्रथम दिन से ही मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार में अखंड रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है । आवासीय भवन के प्रथम तल पर स्थित परिसर में मां दुर्गा मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ 11 पंडितों द्वारा किया जा रहा है जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है। पूर्णाहुति आज रामनवमी के दिन होगा उसके बाद अपराहन 12 बजे से कुमारी कन्या पूजन और भोज का कार्यक्रम किया जाएगा। यह भी बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा । सोशल डिस्टेंस तथा कुमारी कन्याओं बच्चों व अन्य लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही कार्यक्रम में वे भाग ले पायेंगे।