
बाहर से आये श्रमिकों को नही मिल रही है कोई सुविधा!
उपजिलाधिकारी ने कहा – मामले की जांच कर ग्राम प्रधानों के खिलाफ होगी कार्यवाही !
चौरी चौरा गोरखपुर :- कोरोना के संक्रमण के बीच दूर दराज से आये लोगो को गाँव के बाहर ही रोक दिया जा रहा है। दिल्ली मुम्बई सहित अन्य शहरों से गोरखपुर पहुंचे लोगो की जहां पूरी तरह जांच की गई वही गाँव के बाहर उन्हें 14 दिनों के लिए ,स्कूलों,पंचायत भवनों सहित अन्य स्थानों पर रखकर उनकी निगरानी की जा रही है।
ऐसे लोगो का कहना है कि जहाँ उन्हें ठहराया गया है या रोक कर रखा गया है वहाँ किसी प्रकार की सुविधा नहीं है न विजली है मच्छरों से निपटने का कोई उपाय जैसे तैसे रखा गया है हमारी सुधी लेने वाला कोई नहीं है! इस संबंध में जब ग्राम प्रधानों से कहा जाता है तो ग्राम प्रधान कहते हैं कि अपने अपने घरों से मंगा कर व्यवस्था करो हम तुमारा ठेका नहीं ले रखे है। ऐसा आरोप ग्राम सथरी, मोती पाकड़, भगवानपुर, शत्रुध्नपुर, आदि गाँव के लोगों ने लगाया! इस संबंध में उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने कहा कि इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।