
तरह-तरह की सजाओं के बाद भी तोड़ रहे लॉक डाउन !

गोरखपुर व्यूरों :- कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश भर में लागू लॉक डाउन को लागू कराने के लिए अब प्रशासन ने कमर कस ली है। उल्लंघन करने वालों पर जगह-जगह लाठियां बरसा रही हैं। कहीं ‘मैं बेशर्म हूं…’ जैसी तख्तियों के साथ फोटो खींचकर सार्वजनिक किया जा रहा है तो कहीं कान पकड़कर उठक-बैठक। इसके बाद भी लॉक डाउन तोड़ने के मामले में कमी नहीं हो रही हैं। लोग मान नहीं रहे हैं। लोगों की ऐसी ही प्रवृति के चलते प्रशासन ने लॉक डाउन के बीच सुबह साढ़े पांच से साढ़े नौ बजे तक दी जा रही छूट को गुरुवार से खत्म कर दिया।