
कुलपति की अध्यक्षता में छात्र नेता की मांग पत्र पर किया जायेगा बैठक

गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता मनीष ओझा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के समस्याओं से संबंधित चार सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति भवन पर सौंपा गया था जिसमें एमएचआरडी मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर मामले के निवारण हेतु निर्देश दिया जिस पर एमएचआरडी मंत्रालय के सचिव ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के माध्यम से गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखकर हमारी समस्याओं पर उचित कार्रवाई हेतु कहा था।
छात्र नेता मनीष ओझा ने कहा कि हमारी मांगों का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई हेतु महामहिम जी ने एचआरडी मंत्रालय को पत्र लिखा है उसके लिए हम सभी छात्र आजीवन ऋणी रहेंगे साथ ही साथ मनीष ओझा ने राष्ट्रपति भवन से आए हुए पत्र के संदर्भ में गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति से 29 जनवरी 2020 को मुलाकात की जिस पर कुलपति ने 4 सूत्रीय समस्याओं हेतु 4 फरवरी 2020 को प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है। बैठक में कुलसचिव, मुख्य नियंता, अजय शुक्ला जी भी मौजूद रहेंगे।