
अवैध रूप से खड़े वाहनों को भेजा गया यार्ड


गोरखपुर ब्यूरों:- कलेक्ट्रेट परिसर जिलाधिकारी एवं एसएसपी ऑफिस के सामने अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर जिला प्रशासन का आज चाबुक चला। मालूम हो कि कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन स्टैंड बनाया गया है लेकिन कुछ आताताई अपने वाहनों को स्टैंड में न खड़ा कर इधर-उधर या जिलाधिकारी, एसएसपी आफिस के सामने अपने वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर इधर उधर चले जाते हैं आज सोमवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यातायात टोचन वाहन से गाड़ियों को उठाकर यार्ड में रखवा कर वैधानिक कार्यवाही की। कुछ लोगों ने कहा कि अगर इसी तरह प्रतिदिन अवैध तरीकों से खड़े वाहनों को यार्ड में रखवाया जाए तो राजस्व वसूली भी होगी और कलेक्ट्रेट परिसर में बेतरतीब वाहन भी नहीं खड़ा होंगे।