
नवीन गल्ला मंडी की खाली पड़ी दुकानों का हुआ आवंटन
गोरखपुर ब्यूरों:-नवीन गल्ला मंडी स्थल में निर्मित खाली पड़ी चार दुकानों का जिलाधिकारी सभागार में नगर मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा के देखरेख में आवंटन हुआ।जिलाधिकारी सभागार में संभागीय निदेशक/ विपणन मंडी परिषद कौशल किशोर सिंह तथा मंडी समिति सचिव सेवाराम वर्मा जिलाधिकारी सभागार में श्याम जी इंटरप्राइजेज माही ट्रेडिंग कंपनी अखिलेश ट्रेडिंग कंपनी दिव्यांशी ट्रेडिंग कंपनी भारतीय ट्रेडर्स ने अधिकारियों के समक्ष बोलियां लगाते हुए अपनी इच्छा अनुसार अपने अपने मनचाहा दुकानों का आवंटन कराते हुए 24 लाख दस हजार मंडी समिति को राजस्व देते हुए दुकानों का आवंटन कराया। बोली में मंडी समिति के अन्य अधिकारी व अन्य दुकानदार जो निविदाएं बोली लगाने हेतु भरे थे जिलाधिकारी सभागार में मौजूद रहे।