
संतकबीरनगर

लूट मे वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 350/19 धारा 392/413 भादवि मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता 1- शेरु उर्फ पृथ्वीराज पुत्र राधेश्याम चौहान 2 – अनुपम वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासीगण गिरधरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।
चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा चोरी की मोबाइल के साथ एक अभियुक्त नाम पता अनुपम वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी गिरधरपुर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 67/20 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
अवैध कट्टे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा एक अदद अवैध कट्टे व एक अदद कारतूस के साथ एक अभियुक्त नाम पता अरविन्द कुमार पुत्र रामअचल निवासी मथौली थाना हरपुरबुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 70/20 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
दो अदद अवैध चाकू के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता -1 – हनीफ पुत्र रोशन अली निवासी माधवपुर थाना बखिरा 2 – रंगीलाल पुत्र बेचू प्रजापति निवासी बाहिलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को एक – एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 68/20 व 69/20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
1.2 किग्रा अवैध गॉजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
थाना दुधारा पुलिस द्वारा 1.2 किग्रा अवैध गॉजा के साथ एक अभियुक्त नाम पता मो0 अफसर पुत्र जलालुद्दीन निवासी सेमरियावा थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 38/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 चन्द्रभान सिंह मय हमराह ।
वारण्टी
थाना बेलहर कला पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता रुदल पुत्र कल्पू निवासी भगौसा थाना बेलहर कला जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 03 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 74 वाहनो से 70400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 31-01-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 74 वाहनो से 70400 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
दिनांक 31-01-2020 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 27 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 78 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 01 लड़के से पूछताछ कर कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।