
बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस व एस.टी.एफ. की संयुक्त टीम द्वारा डी.सी.एम. ट्रक से अन्तर्राज्यीय शराब हीट प्रीमियम ब्रान्ड कीमत लगभग 30 लाख रुपये, 820 पेटी हीट प्रीमियम विस्की बरामद

हरियाणा व पंजाब प्रान्त से गैर प्रान्तों में हो रही अवैध शराबों की तस्करी के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अभियान व शराब की अवैध तस्करी के सम्बन्ध में मुखबिर की सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम उ0प्र0 व बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 06-07/01/2020 को रात में हरियाणा व पंजाब राज्य से शराब से भरी एक ट्रक भिटरिया कस्बे के नारायण ढाबा के निकट आने की सूचना मुखबिर द्वारा मिलने पर एस.टी.एफ टीम व थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम ने आयशर डी.सी.एम. संख्या- UK04 CA 5057 के गाड़ी चालक एजाज पुत्र शरीफ निवासी बसई खानजदा थाना- नगीना, जिला नूह, राज्य- हरियाणा को समय करीब 05.00 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया तथा गाड़ी में लदी 820 पेटी HEAT PREMIUM WHISKEY ब्रांड की अवैध शराब बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं.- 12/2020 धारा 419/420/467/468/471 भा.द.वि. व 60/63/72 आबकारी अधिनियिम पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- एजाज पुत्र शरीफ निवासी बसई खानजदा थाना- नगीना, जिला नूह, राज्य- हरियाणा ( गिरफ्तार)
गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनांक 06.01.2020 को समय 5.00 बजे नारायन ढाबा के पास थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी।
बरामदगी
1- हीट प्रीमियम ब्रान्ड की विस्की 820 पेटी (01 पेटी में 48 शीशी 180 ML की) कीमत लगभग 30 लाख रुपये (उत्तर प्रदेश)
2- 01 अदद मोबाइल फोन
3- 01 अदद ड्राइविंग लाइसेन्स
4- 01अदद आधार कार्ड
5- 04 वर्क बिल्टी
6- 01 अदद डी.सी.एम. संख्या- UK04CA5057
विशेष
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब को अम्बाला से लेकर बिहार ले जाने पर 30 हजार रूपये मिलते थे, बिल्टी के बारे में पूछने पर बताया कि हम लोग फर्जी बिल्टी तैयार करते हैं जो कूटरचित व फर्जी है । यह शराब । बरामद मोबाइल फोन, आधार कार्ड व ड्राईविंग लाइसेंस व बरामद कूटरचित बिल्टी की चिटबन्दी की गयी ।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
- उ0नि0 रामचरण पाण्डेय थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी ।
- हे.का. रामरतन सरोज, का0 प्रमोद कुमार थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी
- का0 संतोष कुमार थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी।
- एस.टी.एफ की संयुक्त टीम