
बाराबंकी
थाना देवा पुलिस द्वारा लगभग 09 लाख कीमती मारफीन के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह के दिशा निर्देश में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बलराम पुत्र जगदीश निवासी रसूलपुर थाना देवा, जनपद- बाराबंकी को आज दिनांक 01.01.2020 को मचौटी मोड़ से, थाना देवा समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 09 लाख रुपये) बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध थाना देवा पर मु.अ.सं. 03/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
बलराम पुत्र जगदीश निवासी रसूलपुर थाना देवा, जनपद- बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 01.01.2020 को समय 10.20 बजे मचौटी मोड़ से, थाना देवा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी
30 ग्राम मारफीन (कीमत लगभग 09 लाख रुपये)।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह थाना देवा, जनपद बाराबंकी ।
- म0उ0नि0 रुचि राठौर थाना देवा जनपद बाराबंकी ।
- हे.का. राजकुमार, का0 जितेन्द्र यादव थाना देवा जनपद बाराबंकी।