
बाराबंकी
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने एक पशु चोर को किया गिरफ्तार

दिनांक 30.12.19 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 348/19 धारा 379/411/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 447/19 धारा 379/411 भादवि के प्रकाश में आये अपराधी फहीम उर्फ फम्मा पुत्र फैजुल्ला निवासी ग्राम पेनीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को ग्राम पेनीपुर के पास से समय 08.05 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पशु चोरी करके बेचे गये रुपये से शेष बचे 1500/- रूपये बरामद किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
फहीम उर्फ फम्मा पुत्र फैजुल्ला निवासी ग्राम पेनीपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 348/19 धारा 379/411/504/506 भादवि थाना मो0पुर खाला बाराबंकी।
2.मु0अ0सं0 447/19 धारा 379/411 भादवि थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 30.12.19 को समय 08.05 बजे कस्बा पेनीपुर के पास से थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
1500/- रूपये।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि ग्राम पाठकपुरवा व लखनापुर में जो भैसे चोरी हुयी थी, उसको वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु0अ0सं0 348/19 धारा 379/411/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 447/19 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया था, उसी का 1500/-रुपये शेष बचा था जिसको बरामद किया गया।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष मो0पुर खाला मनोज कुमार शर्मा जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 अमर बहादुर सिंह थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
- का0 मनीष भारती, का0 रामचन्द्र थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।
- रि0का0 अंकित कुमार, रि0का0 अनुभव कुमार थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी।