
65वां पौधा हजरत इमाम हुसैन की याद में एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में लगाया गया
गोरखपुर : वृक्षारोपण अभियान के तहत कर्बला के मैदान में शहीद हुए 72 शहीदों की याद में 72 पौधा गोरखपुर शहर के विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी की जानिब से लगाया जा रहा है।
इसी सिलसिले में 65वां पौधा हजरत इमाम हुसैन की याद में एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद के सहयोग से संस्था के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एहसान अहमद के नेतृत्व में लगाया गया।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एहसान अहमद ने कहा कि वन महोत्सव के अवसर पर शोहदाये कर्बला की याद में 65वां पौधा लगाकर एम. ए. एकेडमी में लगाकर हम सब पर्यावरण के साथ-साथ विकसित और ग्रीन इंडिया के सपने को साकार कर रहे हैं। इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि शोहदाये कर्बला की याद में पौधा शिक्षण संस्थान एम. ए. एकेडमी में लगाकर पौधे की ग्रोथ के साथ-साथ इन बच्चों को भी फलता-फूलता देखकर वाकई शहीदों को जिंदा करने की यह कामयाब कोशिश है। डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर शकील शाही, नसीम अशरफ फारुकी, डॉ. मुनाज़िर हसन, रहमत अली, मोहम्मद जीशान आदि लोगों के साथ-साथ विद्यालय की सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं और सभी बच्चे उपस्थित थे।