
पीस पार्टी ने जिला अधिकारी कार्यालय संत कबीर नगर पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए 5 000 बेसिक शिक्षा के स्कूलों को बंद किए जाने के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित दिया ज्ञापन


संत कबीर नगर
मीनू सिंह महिला जिला अध्यक्ष पीस पार्टी, संतकबीर नगर धरना प्रदर्शन के माध्यम से जिला अधिकारी संत कबीर नगर को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मीनू सिंह ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के हित में स्कूल पेयरिंग नीति की समीक्षा एवं शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने हेतु आपके कर कमलों तक यह स्वर पहुंचे जो इस समय लाखौ गरीब, किसान और मजदूर परिवारों के बच्चों की पीडा बन चुका है। वर्तमान में लगभग 5000 स्कूल पेयरिंग की नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को उनके नजदीकी प्राथमिक विद्यालय से दूर के अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस कदम से ग्रामीण क्षेत्र के वे बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, जिनके पास न पर्याप्त संसाधन हैं और न सुरक्षित यातायात के साधन । इन बच्चों की कठिनाइयों को कोई नहीं देख रहा, जो नंगे पांव चलकर स्कूल आते हैं, आज शिक्षा से ही वंचित किए जा रहे हैं। शिक्षा जो उनका अधिकार है, अब उनके लिए एक दूरी बन गई है।
हम निम्नलिखित अन्य बिंदुओं पर भी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं जो लचर बन कर रह गयी हैं:स्कूल पेयरिंग नीति पर पुनर्विचार हो, यह नीति गरीब बच्चों पर अन्याय है। नजदीकी स्कूल में पढ़ाई का अधिकार छीनना तथा उन्हें शिक्षा से दूर करना है।
कक्षा 8 तक आधार की अनिवार्यता समाप्त हो क्योंकि सभी परिवार आधार नामांकन की जटिल प्रक्रिया नहीं समझ पाते।
शिक्षामित्रों को समायोजित किया जाये जो वर्षों से सेवा दे रहे। शिक्षामित्रों को उचित वेतन और सम्मान मिलना चाहिए।
शिक्षकों की समयबद्ध पदोन्नति सुनिश्चित हो, प्रमोशन में देरी से शिक्षक वर्ग हतोत्साहित हो रहा है।
प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हो, जिससे शैक्षिक संचालन मैं गुणवत्ता और जिम्मेदारी आए।
सर प्लस के नाम पर शिक्षको का उत्पीड़न बंद हो ।
शिक्षकों से गैर-शैक्षणिक कार्य लेना रोका जाए, जिससे वे मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बच सकें और बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा दे सकें।
राष्ट्रीय महासचिव अखरोट बादल ने कहा कि
पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफरोज बादल ने संबोधित करते हुए कहा कि, हमारी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि आप इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए शिक्षा विभाग को आवश्यक निर्देश प्रदान करें, ताकि भारत का भविष्य हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित न हों और देश की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
इस अवसर पर
- राष्ट्रीय सचिव अफ़रोज़ बादल
- जिला सचिव शमशाद अहमद
- मगहर नगर अध्यक्ष उबैदुन्नबी
- युवा मगहर नगर अध्यक्ष मिनहाज़
- युवा व्यापर मंडल अध्यक्ष दीपक जायसवाल
- युवा विधानसभा उपाध्यक्ष सूरज निषाद
- युवा अमित कुमार
- युवा हमीदुल्लाह खान
- युवा शिवा चौधरी
- युवा इमरान
- युवा कैफ
- युवा वलीउल्लाह खान
- युवा मोहम्मद हुसैन
- शफ़ीक़ लीडर
- मोहम्मद अकरम
- जमील अहमद आदि
- मेहदावल विधानसभा अध्यक्ष – फुजेल रहमानी मेहंदी हसन शफीक अहमद अमरिंदर जालंधर पासवान रामप्रीत कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे