
खलीलाबाद बांसी रेल परियोजना
देवा पार ग्रामीणों के लिए अंडरपास बनने की किरण जगी ,
रेलवे के अधिकारी व मजिस्ट्रेट प्रियंका तिवारी ने किया मौके का दौरा,

संत कबीर नगर 5 जून 2025 जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशन के क्रम में रेलवे तथा तहसील डर प्रियंका तिवारी ने देवा पार के लोगों के खलीलाबाद बंसी रेल परियोजना से संबंधित ग्रामीणों द्वारा अंडरपास की मांग पत्र को गंभीरता से लेते हुऐ जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसीलदार प्रियंका तिवारी तथा रेलवे विभाग के कर्मचारीयो के साथ मौके का जायजा लिया गया ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए नायब तहसीलदार खलीलाबाद प्रियंका तिवारी द्वारा आस्वस्थ किया गया आप लोगों की समस्याओं का निदान अवश्य किया जाएगा
बताते चलें कि 21 मई 2025 को ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी जनपद संत कबीर नगर को अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि गाटा संख्या 132 138 के पास अंडरपास और जल निकासी के लिए पुलिया बनवाने की मांग की गई थी, ढाई सौ से 300 बीघा खेती पड़ती हैऐसी सूरत में माननीय जिलाधिकारी महोदय से यह आग्रह है कि उक्त रास्ते पर अंडर पास बनाने की मांग की कृपा करें इस क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन के क्रम रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी द्वारा मौके का जायजा लिया गया उन लोगों के द्वारा ग्रामीणों को अशिष्ट किया गया कि कल रेलवे विभाग के टेक्निकल इंजीनियर को बुलाया जाएगा इसका कोई रास्ता अवश्य निकाला जाएगा
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामछैल चौधरी अशोक चौधरी श्यामलाल चौधरी जयपुर चौधरी लाल जी दीनानाथ रामनाथ प्रेमचंद धीरज ,लालजी साथु शरण विशाल धीरज राजकुमार जयप्रकाश समेत सैकडो प्रोग्राम ग्रामीण उपस्थित रहे,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट