


संत कबीर नगर उदया इंटरनेशनल स्कूल,भुजैनी में को एक मॉक ड्रिल (आपदा प्रबंधन अभ्यास) का सफल आयोजन किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों, जैसे कि आग, भूकंप या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करना था। यह प्रशिक्षण हालही में भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय “मॉक ड्रिल” से प्रेरित है, जो वर्तमान 244 जिलों में सम्पन्न करवाया जा रहा हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री अंकित राज तिवारी के दिशा निर्देशन में तैयार किया गया। उनका कहना है कि, देश की विषम परिस्थितियों में बच्चों की भूमिका अनिवार्य है। बच्चों से ही देश का उज्ज्वल भविष्य दृष्टिगत होता हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने बच्चों को आपदा प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया और कहा कि, “आपदा से डरना नहीं , बल्कि सतर्कता और प्रशिक्षण के द्वारा उसका सामना करना सीखना चाहिए।” किसी भी विस्फोटक या संदिग्ध बस को तुरंत प्रशासन को सूचित करें भीडभद्र वाले इलाकों में जाने से बच्चे खुले बाजार या स्टेशन जैसे क्षेत्रों में रहने से स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकले,
ड्रिल के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने, प्राथमिक उपचार ;थ्पतेज ।पकद्धए आपातकालीन सेवाओं को सूचना देने और दूसरों की सहायता करने जैसे व्यवहारिक उपायों का प्रशिक्षण दिया गयां विद्यालयों ने उत्साह और अनुशासन के साथ पूरे अभ्यास में भाग लिया ।
इस सफल आयोजन में विद्यालय के संहयोगी अध्यापकगण-
श्री संदीप उपाध्याय, श्री मुदस्सर आजम, श्री आलोक मणि शर्मा, श्री गुलशन यादव
ने अपने-अपने अनुभव और मार्गदर्शन से छात्रों को अभ्यास के दौरान दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मॉक ड्रिल के अंत में एक समीक्ष़्ाा सत्र रखा गया, जिसमें छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए औश्र आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रश्न भी पूछे। शिक्षकों ने छात्रों के सवालों का उत्तर देकर उन्हें और अधिक जागरूक किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को एक सराहनीय कदम बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट