
संत कबीर नगर 23 अप्रैल 2025
जिले के लोकप्रिय जिला अधिकारी रहे महेन्द्र सिंह तंवर के सरकारी आवास पर जाकर प्रदेश सचिव निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश के अब्दुल अजीम द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
तथा कुशीनगर डीएम बनने के उनके नए कार्यकाल के लिए मुबारकबाद भी दिया

जिले में अब तक के सबसे लोकप्रिय जिला अधिकारी के रूप में तंवर साहब के जिले में एक ख़ास पहचान बनी तीन साल के लंबे और इनके शानदार कार्यकाल के लिए जिले की जनता इनको हमेशा याद करेगी*
जनाब तंवर साहब से हमारे बहोत ही अच्छे रिश्ते रहे हैं इन्होंने हमेशा चाहे रात का 10 बजे टाइम हो तब भी हमारे एक मैसेज पर ही उन्होंने तुरंत हमेशा हमारा काम किया*
जनाब तंवर साहब ने तीन साल तक जिले की सेवा की इतना लंबा कार्यकाल अभी तक किसी भी जिले अधिकारी का हमारे जिले में नहीं रहा है एक लंबे वक्त से साथ रहकर काम करना फिर साथ छूटना बेहद तकलीफ़ देह है*
तंवर साहब ने आज की मुलाक़ात में हमारा भी हौसला बढ़ाया कहां की खूब आगे बढ़ों ट्रांसफर पोस्टिंग तो लगा रहेगा हमारे लायक कभी कोई काम रहेगा तो तुरंत मैसेज करना*
पहली बार किसी अधिकारी के जिले से जाने पर हमको और जिले की जनता को बेहद दुःख हो रहा है*
मुलाक़ात के दौरान हमारे साथ केयर हॉस्पिटल खलीलाबाद के मालिक डॉ आसिम भाई कई बार के पुर्व प्रधान हिफजुर्रहमान साहब मौजूद रहे*
के के मिश्रा जर्नलिस्ट