
कक्षायें कल से शुरू
संत कबीर नगर में स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल में,


संत कबीर नगर 20 अप्रैल 2025 दिन रविवार को कक्षा 11 में प्रवेश हेतु करियर काउंसलिंग सत्र 2025– 26 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भावी कैरियर विकल्पों के प्रति मार्गदर्शन प्रदान करना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध करियर सलाहकार साक्षी फोगाट रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक धाराओं एवं उनके भविष्य में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य निर्धारित करने एवं उस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अंकित राज तिवारी ने अपने उद्बोधन में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन से ही विद्यार्थी अपने भविष्य को सवांर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी के कुशल दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। उन्होंने करियर काउंसलिंग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह सत्र 2025 –26 छात्रों को उनके रुझानों और क्षमताओं के अनुसार सही विकल्प चुनने में सहायक सिद्ध होगा। करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में उदया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे ही नही वरन् दूसरे विद्यालयों से अनेकानेक छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों की भी भागीदारी रही। बच्चों में इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने की उत्कंठा चाहत अद्वितीय रही। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रही श्रीमती अनीथा तिवारी ने अपने विचार बच्चों के मध्य साझा किया ।वहां पर उपस्थित उदया परिवार की समन्वयक श्रीमती पुष्पांजलि सिंह वह प्रबुद्ध शिक्षक व शिक्षिकाओं, परिचारकों आदि स्वजनों की उपस्थिति बनी रही।
उदया इंटरनेशनल स्कूल के विभिन्न विषयों पर कार्यरत शिक्षकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने विषयों के महत्व को सभी अभिभावकों के मध्य विचार साझा किया। बच्चे अपने स्वधर्म के अनुरूप विषयों का चयन किये। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के मुख्य मंडल पर अद्भुत चमक तथा उत्साह साफ-साफ दृष्टिगत हुआ।
इस अवसर पर अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक और सफल रहा।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट