
बिना किसी रसीद के ग्राहकों को बेचा जा रहा है पौधा मनमानी रेट को लेकर ग्राहकों और मालिक के बीच होती रहती है नोंक-झोंक
संत कबीर नगर 18 अप्रैल 2025 बड़े अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध रूप से संचालित हो रहा है पौधशाला बिना रसीद के ग्राहकों को बेचा जा रहा है पौधा मनमानी रेट को लेकर अकसर ग्राहकों से होती रहती है नोक झोक,
बताते चलें कि प्रांतीय लोग निर्माण खंड इकाई खलीलाबाद के गेस्ट हाउस के सामने गोला चौकी के बगल में संचालित अवैध रूप से वन विभाग द्वारा संचालित का बोर्ड लगाकर किसान पौधशाला के नाम से गौशाला चल रहा है सूत्रों की मांने तो इस पर वन विभाग द्वारा कोई स्वीकृति है ही नहीं और ना ही कोई रेट सूची जिम्मेदार अधिकारियों को चढ़ना चढ़कर संचालक द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान चलाया जा रहा है वहीं पौधे के पास बिजली विभाग का ट्रांसफर ट्रांसफार्मर भी है जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है लेकिन इसके बाद भी किसी जिम्मेदार अधिकारी को फुर्सत ही नहीं मिलती इस पर अंकुश लगाने की क्योंकि उनका चढ़ावा समय-समय पर उनको मिलता रहता है वही फुटपाथ पर कब्ज होने की वजह से आने जाने वाले लोगों में भी समस्या होती रहती है और जाम लगता रहता है इतना ही नहीं पौधशाला के बीच में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर भी रखा गया है पौधशाला के आसपास रखे गए पेड़ों पर प्रतिदिन नगर पालिकाद्वारा पेयजल टुल्लू पंप के माध्यम से सिंचाई भी की जाती है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का अंजाम दे सकता है लोगों ने बताया कि उक्त पौधशाला संचालक द्वारा फर्जी बोर्ड लगाकर यह दिखाया जाता है कि वह पौधशाला वन विभाग के द्वारा संचालित कराया जाता है इतना ही नहीं किसी ग्राहक द्वारा अगर सवाल जवाब किया जाता है तो उसके साथ बदतमीजी से पेश आता है पौधशाला मलिक और मनमानी तरीके से पौधे का पैसा वसूला जाता है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि संचालक के हौसले यूं ही नहीं बुलंद है इसके पीछे वन विभाग और कुछ जिम्मेदार अधिकारी हैं जो प्रति महीने मोटी रकम लेते रहते हैं और बदले में ग्राहकों के जेब में डाका डालने के लिए पूरी छूट दे देते हैं जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो पाती इस संबंध में डीएफओ ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है ,पता करवा कर उचित कार्रवाई करूंगा लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई |
के के मिश्रा जर्नलिस्ट