

संतकबीरनगर 1 अप्रैल 2025 हरिहरपुर स्थित के. एस. पाण्डेय पब्लिक एकेडमी में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन से हुई।
विद्यालय में प्लेवे से लेकर कक्षा 9वीं तक के टॉप 10 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। ड्राइवर की बेटी सलोनी चौरसिया ने 99.8%, चावल-गेहूं बेचने वाले के बेटे शिवांश यादव ने 98% और मजदूर की बेटी हर्षिता वरुण ने 97.6% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अमरेन्द्र पाण्डेय ने क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब बच्चों का एडमिशन शुल्क और तीन महीने की फीस माफ करने की घोषणा की। प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की व्यवस्था की गई है।
प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने बताया कि कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की व्यवस्था की गई है।
एलकेजी में सुष्मिता, सतीश और अन्वी ने टॉप किया। यूकेजी में सोनाक्षी, अन्नू और आयुष यादव आगे रहे। कक्षा 1 में सृष्टि यादव, पलक और श्रद्धा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा 2 में सलोनी, सोनाक्षी और विनीता, कक्षा 3 में संगम, रिया और शान्वी ने टॉप किया। कक्षा 4 में अभिनव पांडेय, श्रेया और दिव्या, कक्षा 5 में शिवांश यादव, प्रज्ञा तिवारी और शिवांशी, तथा कक्षा 6 में साक्षी वरुण, आंशिक बारी और दिव्यांशिता ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में सुष्मिता, सतीश और अन्वी ने टॉप किया। यूकेजी में सोनाक्षी, अन्नू और आयुष यादव आगे रहे। कक्षा 1 में सृष्टि यादव, पलक और श्रद्धा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कक्षा 2 में सलोनी, सोनाक्षी और विनीता, कक्षा 3 में संगम, रिया और शान्वी ने टॉप किया। कक्षा 4 में अभिनव पांडेय, श्रेया और दिव्या, कक्षा 5 में शिवांश यादव, प्रज्ञा तिवारी और शिवांशी, तथा कक्षा 6 में साक्षी वरुण, आंशिक बारी और दिव्यांशिता ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के मुखिया परमात्मा पाण्डेय, स्कंद पांडेय, अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, हर्षिता पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, राम भागवत, रामाज्ञा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट