


संत कबीर नगर 22 फरवरी, 2025 जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने *स्वछ शहर-सुंदर शहर* व आम जनमानस एवं शहर वासियों कों अतिक्रमण व जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगत जायसवाल एवं ई0ओ0 नगर पालिका अवधेश भारती के साथ मेहदावल चौराहा, मुखलिसपुर तिराहा, बैंक चौराहा, रेलवे अंडर पास रोड, बंजरिया रोड का स्थलीय निरीक्षण कर नई कार्य योजनाओं के तहत सड़क चौड़ी किये जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने एवं दैनिक साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने से संबंधित निर्देश अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका को दिए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका खलीलाबाद अध्यक्ष जगत जायसवाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट