
9 मार्च को कृष्ण पैलेस बनियाबारी में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच सम्मेलन की तैयारी से संबंधित मंच के पदाधिकारी द्वारा किया गया प्रेसवार्ता

संत कबीर नगर 7 मार्च 2024 भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच जनपद संत कबीर नगर के तत्व धाम में आगामी 9 मार्च कृष्ण पैलेस बनियाबारी में होने वाले बैठक को लेकर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिला अध्यक्ष तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा सम्मेलन की तैयारी को लेकर प्रेस वार्ता की गई
बताते चलें के 9 मार्च 2024 को होने वाले भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के मुख्य अतीत के रूप में पूज्य दंडी स्वामी अनंत आनंद सरस्वती जी महाराज मठाधीश राजगुरु मठ शिवालय घाट काशी वाराणसी से माननीय आशुतोष कुमार जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन साथ ही साथ ब्राह्मण श्रवण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सर्वेश पांडे जी का आगमन उक्त सम्मेलन में होगा
इस संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के शत्रु जीत राय द्वारा बताया गया कि इस प्रेस वार्ता का मुख्य मतलब यह है कि 9 मार्च को होने वाले बिहार ब्राह्मण एकता सम्मेलन में इसकी रूपरेखा तथा उसको भव्यता देने के लिए जनपद के सभी भूमिहार और ब्राह्मण बांधों के पास डोर टू डोर जाकर हमारे युवकों द्वारा आमंत्रण पत्र देकर आग्रह किया जा रहा है कि आप उक्त बैठक में जरूर पधारे सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि ब्राह्मण भूमिहार में गरीब तबके ऐसे निष्य बच्चे जो पढ़ने में उनको सुविधा नहीं मिल पा रही है ऐसे लोगों का इस मंच के माध्यम से हम लोग सहयोग देकर उनको आगे बढ़ने का काम करेंगे संबंध में सत्यजीत राय ने बताया कि आज तक की जितनी भी सरकारी आई उनके लोगों द्वारा इस समाज को हमेशा अपेक्षित किया गया और यह श्रवण समाज हमेशा अपेक्षित का उपेक्षा का शिकार होता रहा उनके जज्बों को बताने के लिए सोई हुई प्रतिभा को जगाने के लिए इस मंच के माध्यम से हम लोग जगने का काम करेंगे,