
संत कबीर नगर 4 जनवरी 2024, भ्रष्टाचार का अड्डा माने जाने वाला चकबंदी विभाग पहले से ही बदनाम था इसकी पुष्टि आज उसे समय हो गई जब बलूवरा निवासी काश्तकार द्वारा घाटे को परिवर्तित करने के नाम पर डी डी सी कार्यालय में कार्यरत पेशकार मुकेश यादव द्वारा हरि भरकम रकम मांगी गई पीड़ित कास्तकार द्वारा एंटी करप्शन टीम को अपने शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया, मामले की गंभीरता को देखा है एंटी करप्शन टीम द्वारा सूत्रबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई जिसमें डीएससी पेसकार को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया,
सूत्रों की मानी जाए तो मामला कोतवाली पुलिस खलीलाबाद तक आ गई है संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है |
के के मिश्रा जर्नलिस्ट