
क्रिसमस-डे पर हृदयोद्गार
रिपोर्ट :- बब्लू (पूर्वांचल प्रभारी यू०पी०)बस्ती

बस्ती जनपद के समाजसेवी डा०वी०के०वर्मा द्वारा लिखित क्रिसमस डे पर एक कविता प्रस्तुत किया
ऐसी सुखद घड़ी है आई।
प्रकृति नटी मन में हरषाई।
क्रिसमस-डे पर अंतर्मन से,
’’वर्मा’’ देता तुम्हे बधाई।
हर सपना साकार करें,
कठिनाई को पार करें।
यही यीशु ने हमे सिखाया,
इक-दूजे से प्यार करें।
डा0 वी0 के0 वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय-बस्ती